Thursday 1 June 2017

सेंसेक्स 15 अंक ऊपर, निफ्टी 9620 के आसपास


We’re the advisory works only for you so let us to work with you and we will help you grow your more in which way you want click here to accept our invitation >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार में दबाव देखने को मिला लेकिन एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत देखने को मिली है। कल के कारोबार में क्रूड, फाइनेंशियल शेयरों की तरफ से बने दबाव के चलते अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। कल फाइनेंशियल शेयर करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए। उधर यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डॉलर में दबाव से सोना मे अच्छी बढ़त देखने को मिली और ये 1289 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया वहीं ब्रेंट क्रूड भी 51 डॉलर प्रति बैरल के पार नजर आ रहा है।

इन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल भी सुस्त नजर आ रही है। निफ्टी 9620 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 31150 के आसपास दिखाई दे रहा है। दिग्गज शेयरों की सुस्ती के बावजूद आज के कारोबार स्मॉलकैप शेयरों में जोश नजर आ रहा है। मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 15150 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment