Saturday 10 June 2017

गूगल देगा इंटरनेट पर खतरों से बचने के मूलमंत्र


शेयर मार्किट की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

अब तो हर कोई जानता है कि इंटरनेट पर सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। अब तो बच्चों के हाथ में भी इंटरनेट है और नहीं है तो कल आ जाएगा। इसलिए गूगल ने खास बच्चों के लिए एक पाठ्यक्रम बनाया है। नाम है बी इंटरनेट ऑसम। इसमें खेल-खेल में बच्चों को बताया जाएगा कि कैसे एक बेहतर नेटिजन बना जा सकता है। ताकि अपनी सुरक्षा भी बनी रहे, दूसरों का सम्मान भी हो और सब मिलकर इंटरनेट को एक बेहतर जगह बनाएं। इन्हीं मुद्दों पर आज यहां इस खास शो में बात होने वाली है।

गूगल के बी इंटरनेट ऑसम के मुताबिक इंटरनेट का मूल मंत्र है स्मार्ट, एलर्ट, स्ट्रॉन्ग, विनम्र और साहसी। इंटरनेट का फंडा है ध्यान से शेयर करें, झूठी चीजों में ना फंसें, अपने राज को सुरक्षित करें, दूसरों के प्रति विनम्र रहें और समझ में ना आए तो पूछें। ध्यान रखें कि आपकी डिजिटल छवि शेयर किए गए फोटो, ऑडियो-वीडियो, ब्लॉग, स्टेटस, मेसेज, फ्रेंड लिस्ट, लाइक, शेयर और कमेंट से बनती है।

No comments:

Post a Comment