Wednesday 11 April 2018

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, इन्फोसिस, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, इन्फोसिस, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

टेक महिंद्रा - बाल्बिक्स ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित साइबर सुरक्षा प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी के साथ करार किया।

डॉ रेड्डीज - कंपनी को मेक्सिको में स्थित संयंत्र के लिए अमेरिकी दवा नियामक से ईआईआर मिली।

ब्लू स्टार - कंपनी जम्मू-कश्मीर में नया संयंत्र स्थापित करने की योजना।
इन्फोसिस - ऐक्सॉस प्लेटफार्म पर नयी क्षमताओं का विकास करने के लिए इन्फोसिस ने कैलीक्स के साथ साझेदारी की।

लेमन ट्री - सहायक कंपनी ने विजयवाड़ा में 120 कमरों वाले होटल के लिए लैला होटल के साथ करार किया।

एयू स्मॉल - एयू स्मॉल ने बचत खाते पर ब्याज दर में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की।

सोमानी सेरामिक्स - बोर्ड ने करनजोत इंडस्ट्री की 51% हिस्सेदारी को खरीदने की मंजूरी दी।

हिमाचल फ्यूचुरस्टिक - कंपनी को बीएसएनएल से 579 करोड़ रुपये का ठेका मिला।

मैग्मा फिनकॉर्प - बोर्ड ने 155 रुपये प्रति शेयर के इश्यू भाव पर क्यूआईपी को मंजूरी दी।

ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज - दोनों कंपनियों ने पूर्वी तट गैस बेचने के लिए ग्राहकों के साथ वार्ता की।

मैक्स फाइनेंशियल - आईडीबीआई फेडरल लाइफ की हिस्सेदारी खरीदने के लिए कंपनी सबसे आगे।

On a one MISSED CALL on @9644405056 you can have your Free Trials for two days in Share Market so why are you waiting for, Hurry up! SUBSCRIBE US >>http://ripplesadvisory.com

No comments:

Post a Comment