Wednesday, 28 September 2016

इन खबरों में है दम, शेयरों में जरूर दिखेगा असर

रिपल्स एडवाइजरी के मुताबिक शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

 

 

एआरएसएस इंफ्रा 

 

ज्वाइंट वेंचर एआरएसएस-एसआईपीएस को रेलवे से 135.45 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। 

 

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स 

 

कंपनी को पटना में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण रोकने के लिए चिट्ठी मिली। पटना के मास्टरप्लान को अभी मंजूरी नहीं मिलने से एनजीटी का आदेश था। राज्य सरकार से ये मामला जल्द सुलझने की उम्मीद है। 

 

जिंदल स्टेनलेस 

 

यूनिट्स को जमीन ट्रांसफर करने के लिए कंपनी को ओडिशा इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रा डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से मंजूरी मिली। 

 

मनपसंद बेवरेजेज 

 

कंपनी का क्यूआईपी इश्यू खुला जिसका फ्लोर प्राइस 716.09 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 

 

बालाजी टेलीफिल्म्स 

 

बोर्ड ने फिल्म प्रोडक्शन कारोबार के विलय को मंजूरी दी। बोल्ट मीडिया के कंपनी में विलय को बोर्ड की मंजूरी मिली। 

 

डालमिया भारत 

 

उधारी सीमा बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये करने को शेयरधारकों की मंजूरी मिली। 

 

करुर वैश्य बैंक 

 

कंपनी ने 1 शेयर को 5 हिस्सों में बांटने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी। 

 

पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल 

 

कंपनी 30 सितंबर को प्राइवेट प्लेसमेंट से पूंजी जुटाने पर विचार करेगी। 

 

पीरामल एंटरप्राइजेज 

 

500 करोड़ रुपये के एनसीडी जारी करने पर 30 सितंबर को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी। कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए एनसीडी जारी करने पर विचार कर रही है।

 

Learn More contact us Call on @98-27-80-80-90

No comments:

Post a Comment