बीजेपी में शामिल हुईं रीता बहुगुणा जोशी
यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका देते हुए रीता बहुगुणा जोशी आज बीजेपी में शामिल हो गईं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में वो पार्टी में शामिल हुईं। दरअसल पिछले कुछ वक्त से कांग्रेस के भीतर अपनी अनदेखी को लेकर रीता नाराज थीं। हाल में कांग्रेस में जो फेरबदल हुआ उसमें रीता को कोई पद नहीं दिया गया। इसके अलावा कांग्रेस ने जिस तरह से शीला दीक्षित को यूपी में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया उससे भी वो नाराज थीं।
रीता बहुगुणा जोशी हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं। वो गांधी परिवार, खासतौर पर सोनिया गांधी की करीबी रही हैं लेकिन बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर उन्होंने निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने प्रशांत किशोर पर हमला बोला है।
कांग्रेस नेता राजबब्बर ने कहा है कि बीजेपी दगाबाजों की फौज जुटा रही है। उन्होंने कहा रीता बहुगुणा जोशी जिस सियासी परिवार से आती हैं उसके लिए खेमा बदलना नई बात नहीं है।
No comments:
Post a Comment