अमेरिका में बढ़ेंगी दरें, दुनियाभर के बाजारों में आएगी गिरावट
अमेरिकी चुनावों का बाजारों पर ज्यादा असर नहीं होगा, बल्कि अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी से बाजारों में गिरावट मुमकिन लग रही है। दिसंबर में बढ़ोतरी के बाद अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। अमेरिका के आर्थिक आंकड़े मजबूत हैं, जो ब्याज दरों में बढ़ोतरी के लिए काफी मददगार हैं। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद दुनियाभर के इक्विटी बाजारों में एक करेक्शन जरूर देखने को मिलेगा।
फिलहाल बाजार में मिडकैप शेयरों के मुकाबले लार्जकैप शेयरों में खरीदारी का अच्छा मौका है। आगे लार्जकैप शेयरों में तेजी की गुंजाइश बन रही है। पिछले 2-3 सालों में लार्जकैप शेयरों में ज्यादा तेजी नहीं आई है, ऐसे में लार्जकैप शेयरों में तेजी बनने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है। आगे 6-12 महीनों के लिहाज से बाजार की चाल ग्लोबल खबरों पर ज्यादा निर्भर रहने वाली है।
हिलेरी क्लिंटन का अमेरिका की राष्ट्रपति बनना फार्मा और आईटी के लिए पॉजिटिव रह सकता है। लिहाजा आगे आईटी और फार्मा शेयरों में निवेश का अच्छा मौका है। कमोडिटी का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों के शेयरों में भी निवेश से अच्छा पैसा बन सकता है।
No comments:
Post a Comment