Friday, 23 December 2016

निफ्टी 7950 के करीब, सेंसेक्स 50 अंक टूटा

Work with expertise or don’t work is better to save money, here we are providing you OUR SERVICES regarding financial market with our professional team of analysts and world class software’s so hurry up connect with us to GROW MORE http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

घरेलू बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.2 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिल रही है। गिरावट के इस माहौल में निफ्टी 7950 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की गिरावट ही दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है, तो निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी लुढ़का है।

एफएमसीजी, ऑटो, मेटल, आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। हालांकि पीएसयू बैंक, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में थोड़ी खरीदारी जरूर आई है। बैंक निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 17,880 के स्तर पर नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंकों की गिरावट के साथ 25,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंकों की कमजोरी के साथ 7,965 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment