Tuesday, 3 January 2017

बाजार की किन बड़े इवेंट पर होगी नजर

दिग्गज कह रहे हैं कि आने वाला वक्त बाजार के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है। आखिर बाजार को डर क्यों लग रहा है। दरअसल इस साल कई अहम इवेंट सामने हैं, और इनको लेकर बाजार में अनिश्चिचतता का माहौल है। लिहाजा नजर डालते हैं कि कौन से अहम इवेंट इस साल बाजार की चाल पर असर डाल सकते हैं।



2017 के अहम इवेंट

- बाजार की दिशा इनसे तय होगी

1 - 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प पद संभालेंगे


2 - 1 फरवरी को बजट पेश होगा


3 - फरवरी-मार्च में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनाव


4 - अप्रैल में मॉनसून का अनुमान


5 - जुलाई से जीएसटी लागू करने की तैयारी


6 - 25 जुलाई से पहले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव


7 - मार्च/जून/सितंबर/दिसंबर में ब्याज दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक

8 - अप्रैल-मई में कंपनियों के सालाना नतीजे

No comments:

Post a Comment