खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, इन्फोसिस, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
टेक महिंद्रा - बाल्बिक्स ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित साइबर सुरक्षा प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी के साथ करार किया।
डॉ रेड्डीज - कंपनी को मेक्सिको में स्थित संयंत्र के लिए अमेरिकी दवा नियामक से ईआईआर मिली।
ब्लू स्टार - कंपनी जम्मू-कश्मीर में नया संयंत्र स्थापित करने की योजना।
इन्फोसिस - ऐक्सॉस प्लेटफार्म पर नयी क्षमताओं का विकास करने के लिए इन्फोसिस ने कैलीक्स के साथ साझेदारी की।
लेमन ट्री - सहायक कंपनी ने विजयवाड़ा में 120 कमरों वाले होटल के लिए लैला होटल के साथ करार किया।
एयू स्मॉल - एयू स्मॉल ने बचत खाते पर ब्याज दर में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की।
सोमानी सेरामिक्स - बोर्ड ने करनजोत इंडस्ट्री की 51% हिस्सेदारी को खरीदने की मंजूरी दी।
हिमाचल फ्यूचुरस्टिक - कंपनी को बीएसएनएल से 579 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
मैग्मा फिनकॉर्प - बोर्ड ने 155 रुपये प्रति शेयर के इश्यू भाव पर क्यूआईपी को मंजूरी दी।
ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज - दोनों कंपनियों ने पूर्वी तट गैस बेचने के लिए ग्राहकों के साथ वार्ता की।
मैक्स फाइनेंशियल - आईडीबीआई फेडरल लाइफ की हिस्सेदारी खरीदने के लिए कंपनी सबसे आगे।
On a one MISSED CALL on @9644405056 you can have your Free Trials for two days in Share Market so why are you waiting for, Hurry up! SUBSCRIBE US >>
http://ripplesadvisory.com
No comments:
Post a Comment