Tuesday, 28 May 2019

1,200 करोड़ रुपये में बिका BIG FM, इस बड़े अखबार को मिलेगी कमान


अनिल अंबानी को रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क (RBN) के लिए खरीदार मिल गए हैं। अनिल अंबानी अपनी रेडियो हिस्सेदारी को 1,200 करोड़ रुपये में जागरण प्रकाशन की कंपनी म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (MBL)  को बेच देगा। इस पर सोमवार को कंपनी ने अधिकारिक बयान जारी किया है।

रिलायंस कैपिटल और रिलायंस लैंड (रिलायंस कैपिटल ग्रुप का ही एक हिस्सा है) को अपनी पूरी हिस्सेदारी रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड (RBNL) से म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (MBL) में दे देगा।

यह डील रिलायंस के लोन के बोझ को कम करने में मदद करेगा।

रिलायंस कैपिटल के सीएफओ अमित बापना ने कहा कि यह डील हमारे बिजनेस की एक रणनीति का हिस्सा है, इससे तकरीबन 1,200 करोड़ रुपये तक हमारा कर्ज कम हो जाएगा।

आरबीएनएल देश भर में 58 स्टेशनों पर बिग एफएम का संचालन करती है।
इस डील के तहत म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (MBL) शुरुआती दौर में  202 करोड़ रुपये की 24 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी जाएगी।

इसके बाद सभी तरह के एप्रूवल मिलने के बाद एमबीएल आरबीएनएल की बाकी हिस्सेदारी को 1,050 करोड़ में खरीद लिया जाएगा।

इसके अलावा आर कैपिटल को आरबीएनएल की अन्य परिसंपत्तियों से तकरीबन 150 करोड़ रुपये मिलेंगे। जो कि इस डील का हिस्सा नहीं हैं।

रेडियो सिटी का संचालन करने वाली कंपनी एमबीएल ने अलग बयान जारी करके कहा है कि उसे आरबीएनएल ने अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है।

एमबीएल ने आगे अपने बयान में कहा है कि, इस डील से 79 रेडियो स्टेशन हो जाएंगे। इससे देश का सबसे बड़ा निजी एफएम बन जाएगा। ये डील वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही तक पूरी कर ली जाएगी।  

आपको बता दें कि हाल ही में रिलांयस ग्रुप की निवेशक कंपनी रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस म्युचुअल फंड में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए निप्पोन लाइफ के साथ करीब 600 करोड़ रुपए के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

If you want to know more about our services, please visit Free Stock Tips

No comments:

Post a Comment