मई में थोक महंगाई दर 2.45 फीसदी रही है जो अप्रैल में 3.07 फीसदी रही थी। थोक महंगाई दर 22 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। मार्च की थोक महंगाई दर 3.18 फीसदी से संशोधित करके 3.1 फीसदी की गई है। महीने दर महीने आधार पर मई में कोर डब्ल्यूपीआई 1.9 फीसदी से घटकर 1.2 फीसदी रही है।
महीने दर महीने आधार पर मई में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर 4.95 फीसदी से बढ़कर 5.1 फीसदी पर आ गई है। वहीं मई में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक मंहगाई दर 1.72 फीसदी से घटकर 1.28 फीसदी पर रही है।
महीने दर महीने आधार पर मई में सब्जियों की थोक मंहगाई में बड़ी गिरावट आई है। मई में सब्जियों की थोक मंहगाई दर अप्रैल के 40.65 फीसदी से घटकर 35.15 फीसदी रही है। वहीं अंडा, मांस और मछली की थोक मंहगाई 6.94 फीसदी से घटकर 5.64 फीसदी पर आ गई है।
हालांकि मई महीने में दालों की महंगाई बढ़ती दिखी है। महीने दर महीने आधार पर मई में दालों की थोक महंगाई 14.32 फीसदी से बढ़कर 18.36 फीसदी पर आ गई है। मई में आलू की कीमतों में कमी आई है लेकिन प्याज महंगी हुई है। महीने दर महीने आधार पर मई में आलू की थोक महंगाई -17.15 फीसदी से घटकर -23.36 फीसदी और प्याज की थोक महंगाई दर -3.43 फीसदी से बढ़कर 15.89 फीसदी रही है।
महीने दर महीने आधार पर मई में प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई 6.50 फीसदी से घटकर 6.16 फीसदी और ईंधन-बिजली की थोक मंहगाई दर 3.84 फीसदी से घटकर 0.98 फीसदी पर आ गई है।
If you want to know more about our services, please visit Free Stock Tips
No comments:
Post a Comment