Tuesday, 11 June 2019

अमेरिकी नागरिकों को 5 साल का वीजा देगा पाकिस्तान


एक तरफ अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा वैलिडिटी घटाने का फैसला किया तो दूसरी तरफ पाकिस्तान अमेरिकी नागरिकों की वीजा वैलिडिटी बढ़ा रहा है।

पाकिस्तान ने अमेरिकी नागरिकों को 5 साल के लिए मल्टीपल-एंट्री वीजा देने का फैसला किया है। इसी साल मार्च में अमेरिका ने पाकिस्तानियों की वीजा वैलिडिटी पांच साल से घटाकर एक साल करने का फैसला किया था।

पिछले महीने भेजे गए एक नोट में विदेश मंत्रालय ने अमेरिका स्थित पाकिस्तानी कूटनीतिक मिशनों को सलाह दी कि अमेरिकी नागरिकों को वीजा जारी करते वक्त वह नई नीति का पालन करें।

विदेश कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 5 साल के वीजा से दोनों देशों के निवेशकों एवं पर्यटकों को लाभ मिलेगा। यह वीजा नीति पर्यटन एवं कारोबार में सुधार के प्रधानमंत्री इमरान खान की योजना के मुताबिक है। नाम जाहिर ना करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि मुमकिन है कि अमेरिका भी अपनी तरफ से ऐसे ही कदम उठाए।

क्या थी अमेरिका की मांग?

अमेरिका लंबे समय से पाकिस्तान की वीजा नीति में बदलाव की मांग कर रहा था। जब पाकिस्तान ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया तो हाल में अमेरिका ने अपनी ही नीति बदल डाली।

इस साल 5 मार्च को अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा वैलिडिटी की अवधि 5 साल से घटाकर 1 साल कर दी थी। उसने यह भी घोषणा की थी कि पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को अपने यात्रा परमिट रिन्यु के बगैर देश में तीन महीने से ज्यादा समय तक रुकने की इजाजत नहीं है।

अप्रैल में अमेरिका ने पाकिस्तान को 10 देशों की उस सूची में डाल दिया है जो अमेरिका से वापस भेज दिए गए या निर्धारित वीजा अवधि से अधिक समय तक अमेरिका में रहने वाले अपने नागरिकों को वापस लेने से इनकार कर देते हैं।

If you want to know more about our services, please visit Free Stock Tips

No comments:

Post a Comment