पुलवामा आतंकी हमले के बाद सभी उत्पादों पर 200 फीसदी कस्टम ड्यूटी (सीमा शुल्क) लगाने के बाद इस साल मार्च में पाकिस्तान से आयात 92 फीसदी घटकर 28.4 लाख डालर रहा।
14 फरवरी को आतंकी हमला होने के बाद भारत ने 16 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी आर्थिक कार्रवाई करते हुए भारत ने पड़ोसी देश से आयात होने वाली सभी वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 200 फीसदी कर दिया था। इसकी वजह से पाकिस्तान से आयात में कमी आ गई। इन वस्तुओं में कपास, ताजा फल, सीमेंट, पेट्रोलियम उत्पाद और खनिज शामिल हैं।
पाकिस्तान से भारत में 92 फीसदी आयात घटा
कॉमर्स मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक पड़ोसी देश पाकिस्तान से पिछले साल मार्च में आयात 3.46 करोड़ डॉलर था। इस साल मार्च में कुल 28.4 लाख डॉलर में से 11.9 लाख डॉलर का कपास आयात किया गया। पड़ोसी देश से मार्च महीने में मुख्य रूप से जो जिंस आयात किये गये, उसमें प्लास्टिक, बुने कपड़े, मसाला, रसायन आदि शामिल है। वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान पाकिस्तान से आयात 47 प्रतिशत घटकर 5.36 करोड़ डॉलर रहा।
भारत का निर्यात 32 फीसदी घटा
ऐसे नहीं है कि इससे पाकिस्तान को ही आर्थिक चोट पहुंची हो। भारत को भी नुकसान झेलना पड़ा है। भारत का निर्यात भी मार्च में करीब 32 फीसदी घटकर 17.13 करोड़ डॉलर रहा। हालांकि 2018-19 के दौरान निर्यात 7.4 फीसदी बढ़कर दो अरब डॉलर रहा। भारत से निर्यात किये जाने वाले जिंसों में जैविक रसायन, कपास, परमाणु रिएक्टर, बॉयलर, प्लास्टिक उत्पाद, अनाज, चीनी, कॉफी, चाय, तांबा आदि शामिल हैं।
जानकारों की मानें तो, कुछ घरेलू विनिर्माण निर्यातक पाकिस्तान से उत्पादों खासतौर पर कच्चे माल के आयात के लिए एडवांस ऑथराइजेशन स्कीम के तहत शून्य आयात शुल्क का लाभ ले सकते हैं।
If you want to know more about our services, please visit Commodity Market Tips
No comments:
Post a Comment