Wednesday, 12 June 2019

Cyclone Vayu को लेकर हाई अलर्ट पर गुजरात, मुंबई से लेकर दमन-दीव तक दिख रहा असर


गुजरात में चक्रवात वायु का खतरा तेजी से बढ़ता दिख रहा है। 13 जून को इस तूफान के यहां पहुंचने की आशंका है। इसका असर महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों पर भी पड़ने वाला है। ये तूफान गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र और दमन-दीव पहुंचने वाला है। गृह मंत्रालय ने इस तूफान को लेकर राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है।

अरब सागर में दबाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके अगले कुछ घंटों में ही चक्रवाती शक्ल लेने की आशंका है। मौसम विभाग ने यहां 55 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ-साथ भारी बारिश होने को लेकर चेतावनी दी है।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पूरे प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। राज्य में अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, भुज, सूरत, भावनगर, अमरेली, सोमनाथ, वेरावल, जामनगर, पोरबंदर और कच्छ जिलों के स्‍कूलों और कॉलेजों में 13 और 14 जून को छुट्टी कर दी गई है। बंदरगाहों पर चेतावनी जारी की गई है और मछुआरों को समुद्र में न जाने का आदेश दिया गया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि यह चक्रवात वायु 13 जून की सुबह पोरबंदर और महुआ से होता हुआ वेरावल और दीव के बीच समुद्र पट को पार करेगा।

If you want to know more about our services, please visit Free Stock Tips

No comments:

Post a Comment