गौर करें इन शेयरों में आज जरूर रहेगी हलचल
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।
कैस्ट्रॉल इंडिया
कैस्ट्रॉल 26.1 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी 385-415.5 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी।
ओएनजीसी / ऑयल इंडिया
ईरान के ओपेक को सपोर्ट करने के संकेत से क्रूड में उछाल दिखी है। क्रूड की कीमतों में उछाल से ओएनजीसी और ऑयल इंडिया को फायदा होगा।
इंजीनियर्स इंडिया
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में इंजीनियर्स इंडिया का मुनाफा 50.1 फीसदी बढ़कर 80.3 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में इंजीनियर्स इंडिया का मुनाफा 53.5 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में इंजीनियर्स इंडिया की आय 12.7 फीसदी घटकर 341.8 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में इंजीनियर्स इंडिया की आय 391.4 करोड़ रुपये रही थी।
साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इंजीनियर्स इंडिया का एबिटडा 34.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 73.3 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इंजीनियर्स इंडिया का एबिटडा मार्जिन 8.8 फीसदी से बढ़कर 21.4 फीसदी रहा है।
रिलायंस पावर
रिलायंस पावर को सासन प्रोजेक्ट के कोल ब्लॉक को गिरवी रखने की मंजूरी मिल गई है।
Get live Nifty Future Tips News Updates visit us : http://www.ripplesadvisory.com/nifty-future-.php or Get Two Days Free Trial just on One Missed Call @98-27-80-80-90
No comments:
Post a Comment