Monday, 29 August 2016

हफ्ते की है शुरुआत, किन शेयरों में रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

 

जीएमआर इंफ्रा

जीएमआर इंफ्रा को गोवा के मोपा एयरपोर्ट के लिए ऑर्डर मिला है। जीएमआर इंफ्रा 3300 करोड़ रुपये में एयरपोर्ट का निर्माण करेगी।

 

Get live Nifty Future Tips News Updates visit us : http://www.ripplesadvisory.com/nifty-future-.php or Get Two Days Free Trial just on One Missed Call @98-27-80-80-90 

 

अदानी एंटरप्राइजेज / अदानी पोर्ट 

 

अदानी ग्रुप के प्रोमोटर्स ने अतिरिक्त 1.65 करोड़ शेयर एसटीसीआई फाइनेंस को गिरवी रखे हैं। गौतम अदानी और राजेश अदानी ने 1.5 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखी है। 

 

हिंदुस्तान जिंक 

 

कोयला मंत्री पीयूष गोयल का बयान आया है कि हिंदुस्तान जिंक में 29.54 फीसदी हिस्सा लेने की सरकार की रणनीति नहीं है। 

 

क्लैरिस लाइफ 

 

पीएआई जांच के बाद क्लैरिस लाइफ के फ्लूमाझेनिल इंजेक्शन को यूएस एफडीए से मंजूरी मिली है। 

 

केएसके एनर्जी 

 

केएसके एनर्जी को बोर्ड से सिक्योरिटी इश्यू के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी मिली है।

No comments:

Post a Comment