The Financial market is a mixture of buyers and sellers where traders deal with his own recommendations as well as with the help of mentors in respect to have stock market tips, so we are one of them as known Ripples Advisory Private Limited we derive our suggestions direct from the Share and Stock Market!
निवेशकों को बाजार की मौजूदा गिरावट में लार्जकैप पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। लार्जकैप में अभी काफी निवेश विकल्प मौजूद है जैसे कि बैंकिंग में कोटक महिंद्रा बैंक, सीमेंट और एनबीएफसी में ग्रासिम। निवेशक इन लार्जकैप शेयरों में धीरे-धीरे पैसा लगा सकते हैं। वहीं अगर मिडकैप पर नजर डाले तो उसमें भी कार्बोरंडम, वीनती ऑर्गेनिक्स जैसे अच्छे शेयर मौजूद है।
कार्बोरंडम मुरुगप्पा ग्रुप की बड़ी कंपनी है, वहीं वीनती ऑर्गेनिक्स स्पेश्यालिटी केमिकल कंपनी है, उनका ग्लोबल मार्केट शेयर लगभग 45 फीसदी है। लंबी अवधि के निवेशकों को इन दोनों मिडकैप कंपनियों को गिरावट पर लंबे समय के लिए खरीदना चाहिए। पराग ठक्कर के मुताबिक आरबीआई की दरों में 0.25 फीसदी तक की कटौती आने की उम्मीद है।
Get live News Updates visit us at Ripples Advisory or One Missed Call on @98-27-80-80-90
No comments:
Post a Comment