Friday, 21 October 2016

रिलायंस समूह का मुनाफा 1.3 फीसदी बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा चालू वित्त की दूसरी तिमाही में पहली तिमाही के मुकाबले 1.3 फीसदी बढ़कर 7,206 करोड़ रुपये रहा। लेकिन, यह पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 22.9 फीसदी कम है। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का स्टैंडअलोन तिमाही मुनाफा 7,704 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17.9 फीसदी अधिक है।

 

For daily intraday tips and intraday calls click this link to get connect with us http://ripplesadvisory.com/free-trial.php fill our Two Days Free Trial For more you can give One missed call on this no. -9303093093

 

सबसे बड़ा आश्चर्य सकल रिफाइनरी मार्जिन में हुई बढ़ोतरी का रहा। यह कच्चे तेल और रिफाइनरी से साफ हुए तेल के बीच का अंतर है जो 10.1 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 11.5 डॉलर प्रति बैरल था। यह बाजार की उम्मीदों से काफी अधिक रहा। 

 

कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने एक बयान जारी कर कहा, "कंपनी के रिफाइनिंग व्यापार का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है और पेट्रोकेमिकल सेगमेंट में रिकार्ड कमाई हुई है। कठिन वक्त में भी रिफाइनिंग कारोबार अच्छा रहा है।"

No comments:

Post a Comment