Tuesday, 29 November 2016

नहीं टिक पाई तेजीः निफ्टी 8150 के आसपास बंद, सेंसेक्स 44 अंक बढ़ा

Get us on https://www.linkedin.com/title/ripples-advisory click here, more and for Two days Free Trial drop your missed call on -9303093093

बाजार ने आज अपनी दिनभर की सारी तेजी गंवा दी। दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स ने करीब 200 अंकों का गोता लगाया है, जबकि ऊपर से निफ्टी 50 अंकों से ज्यादा नीचे आ गया। सेंसेक्स और निफ्टी 0.2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 26400 के आसपास बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 8150 के नीचे फिसल गया है। आज के कारोबार में निफ्टी ने 8197.35 का ऊपरी स्तर छूआ था, तो सेंसेक्स ने 26587 तक दस्तक दी थी।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त कम हुई है। हालांकि बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 12367 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 12435 तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5 फीसदी तक बढ़कर 12174 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 12265 तक पहुंचा था।

बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा और मेटल शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार की बढ़त कम हुई है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी गिरकर 18224 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि आज के कारोबार में बैंक निफ्टी 18430 के करीब तक पहुंचा था।

निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में खरीदारी बरकरार रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.2 फीसदी और बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 44 अंक यानि करीब 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 26394 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 8142 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में आयशर मोटर्स, आइडिया सेल्यूलर, मारुति सुजुकी, बॉश, गेल, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और हीरो मोटो 5.3-2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, बीपीसीएल, आईटीसी, एनटीपीसी और टीसीएस 1.8-0.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंट्स, बायोकॉन, गोदरेज इंडस्ट्रीज, इंडियन होटल्स और अदानी पावर सबसे ज्यादा 7-3.9 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में गणेश हाउसिंग, मैक्सवेल इंडस्ट्रीज, ऑनमोबाइल ग्लोबल, ट्री हाउस और टिनप्लेट सबसे ज्यादा 20-11.2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

No comments:

Post a Comment