Get Two Days Free Trial from here and work with us click here http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php
निफ्टी दिसंबर सीरीज की एक्सपायरी 29 दिसंबर को होने वाली है। कल और आज बाजार में तेजी आने के बाद दिसंबर वायदा एक्सपायरी पर ब्रोकरों का नजरिया बदल गया है। जहां कल तक लोगों का मानना था कि दिसंबर सीरीज की एक्सपायरी 8 हजार के नीचे रहेगी वहीं अब 46 फीसदी तक का मानना है कि निफ्टी 8 हजार के ऊपर बंद होगा। वहीं 36 फीसदी का मानना है कि निफ्टी 7950-8000 के बीच बंद होगा। सिर्फ 18 फीसदी लोगों का मानना है कि निफ्टी 7900-7950 तक बंद होगा।

No comments:
Post a Comment