Thursday, 29 December 2016

2017 में अच्छी तेजी की उम्मीद, फिर से लौटेंगे एफआईआई

अब सबकी नजर है 2017 पर। 2016 में बाजार में बहुत कमाई नहीं हुई लेकिन क्या 2017 के लिए बाजार में बेहतर संकेत हैं, 2016 ठीक होता हुआ नजर आ रहा था लेकिन दो घटनाओं नोटबंदी और अमेरिकी चुनावों ने बाजार को हिलाकर रख दिया। लेकिन उम्मीद है कि साल 2017 अच्छा जाएगा क्योंकि एक तो बेस भी कम हो गया है। दूसरे डिमोनीटाइजेशन का शॉर्ट टर्म इफेक्ट खत्म होने के बाद इसी साल सका अच्छा इफेक्ट दिखना शुरू हो जाएगा।

ग्लोबल मार्केट पर 2017 में ग्लोबल मार्केट में बहुत तेजी की उम्मीद नहीं है। लेकिन 2017 में भारतीय बाजारों पर ग्लोबल बाजार का कोई निगेटिव प्रभाव नहीं दिखेगा। उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी के कारण बाजार को एक झटका तो जरूर लगा है। लेकिन मार्च के आते-आते नोटबंदी का असर खत्म हो जाएगा और भारत में एक बार फिर अच्छा एफआईआई फ्लो देखने को मिलेगा। अगर बजट ठीक रहा और जीएसटी समय से लागू हो गया तो मार्केट में एक बार फिर से एफआईआई निवेश बढ़ जाएगा, क्योंकि ग्लोबल बाजार में लिक्विडिटी बहुत है और एफआईआई निवेश के सही जगह की तलाश है।

No comments:

Post a Comment