Friday, 30 December 2016

आज आखिरी मौका, नहीं जमा कराया तो पछताना पड़ेगा!

You can also follow us for daily intraday updates click here to SUBSCRIBE US http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

नोटबंदी पर दी गई पीएम मोदी की 50 दिन की मियाद आज खत्म हो रही है। आज के बाद आप 1000 और 500 के पुराने नोट सिर्फ आरबीआई के दफ्तर में ही जमा करवा पाएंगे। देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था का बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी आज लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना का विजेता चुनेंगे।

अगर आपके पास पुराने नोट पड़े हैं तो जमा करा दीजिए, वर्ना पछताना पड़ सकता है। 30 दिसंबर के बाद हर किसी को पुराने नोट जमा कराने की छूट नहीं है। जिन्हें छूट होगी उसमें से एक वर्ग वो है जो अब तक देश से बाहर रहने की वजह से पुराने नोट नहीं जमा करा पाया। मतलब 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक जो लोग विदेश में थे, वो 30 दिसंबर के बाद पुराने नोट जमा करा पाएंगे। इसके लिए उन्हें बाकायदा प्रमाण देना होगा। इसके अलावा और कौन-कौन से लोग नोट जमा करा सकते हैं इसकी पूरी सूची आरबीआई आने वाले दिनों में जारी करेगा

No comments:

Post a Comment