Friday, 10 February 2017

कॉरपोरेट इंडिया की रियल पिक्चर, नतीजों का विश्लेषण << Click NOW >>

कंपनियों के तिमाही नतीजों पर नोटबंदी के असर का डर तो बाजार को था, लेकिन अब तक आए तिमाही नतीजों में बाजार की आशंकाएं गलत साबित हुई हैं। लिहाजा कॉरपोरेट इंडिया की सेहत कितनी सुधरी और अब नतीजों के बाद कौनसे शेयर हैं निवेश के काबि।

शुरुआत करते हैं एफएमसीजी सेक्टर से, इस सेक्टर में एशियन पेंट्स के नतीजे अच्छे रहे हैं और कंपनी का मार्जिन 17.8 फीसदी रहा है। इसके अलावा आईटीसी ने भी अच्छे नतीजे पेश किए हैं और कंपनी का मार्जिन 26.1 फीसदी रहा है। हालांकि एचयूएल के नतीजों ने निराश किया और कंपनी का मार्जिन 16.3 फीसदी रहा है।

No comments:

Post a Comment