Wednesday, 8 February 2017

आरबीआईः दरों में नहीं किया कोई बदलाव

Ripples Advisory Private Limited, Indore @9303093093

रिजर्व बैंक ने एक बार फिर बाजार को निराश किया है। उम्मीद के विपरीत आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है। इसके अलावा आरबीआई ने पॉलिसी रुख अकॉमोडेटिव से घटाकर न्यूट्रल कर दिया है जिसका मतलब ये हुआ कि अगली पॉलिसी में भी दरों में कटौती नहीं होगी।

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा है। वहीं रिवर्स रेपो 5.75 फीसदी और सीआरआर 4 फीसदी पर स्थिर रखी गई है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2017 के लिए ग्रोथ अनुमान 7.1 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है। आरबीआई के मुताबिक वित्त वर्ष 2018 में जीडीपी ग्रोथ तेजी से सुधरने का अनुमान है। इसके अलावा आरबीआई के मुताबिक जनवरी-मार्च तक महंगाई दर 5 फीसदी से कम रहने का अनुमान है।

FREE TRIALS and more STOCKS recommendations just on one simple click http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment