Wednesday, 8 February 2017

निफ्टी सपाट होकर बंद, सेंसेक्स 45 अंक गिरा

Ripples Advisory Private Limited, Indore @9303093093

आज आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी के दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दरअसल क्रेडिट पॉलिसी से बाजार मायूस हुआ है, लेकिन कैश लिमिट हटने से निचले स्तरों से बाजार में शानदार रिकवरी दिखी है। आज के कारोबार में निफ्टी ने 8715 तक गोता लगाया, तो सेंसेक्स 28149 तक लुढ़क गया था। और, अब अंत में निफ्टी ने कल के बंद स्तरों पर क्लोजिंग दी है और सेंसेक्स में करीब 50 अंकों की गिरावट आई है।

मिडकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

HURRY UP two days FREE TRIAL invest money make more of it click here http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment