Wednesday, 22 February 2017

सोलर पावर को मिलेगा बूस्ट, बढ़ा सब्सिडी का दायरा - रिपल्स एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड

आज हुई कैबिनेट की अहम बैठक में सरकार ने सोलर पावर को बूस्टर डोज दिया है और सोलर पावर सेक्टर से जुड़े इक्विप्मेंट भारत में ज़्यादा से ज़्यादा बने इसके लिए जल्द एक पॉलिसी लाए जाने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट ने सोलर पार्क और यूएमपीपी की सब्सिडी का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है।

बता दें कि अभी तक 20 हजार मेगा वॉट तक के प्लांट के लिए सब्सिडी मिलती थी अब 40 हजार मेगा वॉट तक के प्लांट के लिए सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा कैबिनेट ने एसजेवीएनएल यानि सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड को नेपाल में 3 हाइड्रो पावर प्लांट बनाने को भी मंजूरी दे दी है।

ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि सरकार के प्रयासों से सौर ऊर्जा की कीमतें औसतन 3 रुपये 30 पैसे प्रति यूनिट पर आ गई है। इन दामों पर लगातार कमी की कोशिश की जा रही है। सरकार ने कहा कि वह सौर ऊर्जा को लगातार प्रोत्साहित करेगी।

HURRY UP two days FREE TRIAL invest money make more of it click here http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment