टेलीकॉम सेक्टर से आई एक बड़ी खबर के मुताबिक भारती एयरटेल, टेलीनॉर इंडिया के खरीदने जा रही है। रिलायंस जियो के आते ही टेलीकॉम सेक्टर में कंसोलिडेशन का दौर शुरू हो गया है। पहले आइडिया और वोडाफोन के मर्जर की खबरें आईं और आज भारती एयरटेल ने टेलीनॉर के इंडिया कारोबार खरीदने का एलान किया है। इस खरीद के लिए होने वाले करार के तहत टेलीनॉर इंडिया के एसेट्स और ग्राहक भारती एयरटेल को ट्रांसफर होंगे। आंध्र, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात स्थित टेलीनॉर इंडिया के 7 सर्किल भारती एयरटेल खरीदेगी। भारती एयरटेल इसके अलावा टेलीनॉर इंडिया से यूपी ईस्ट-वेस्ट, असम के सर्किल भी खरीदेगी। इस अधिग्रहण से भारती एयरटेल को 1800 मेगाहर्त्ज में 43.4 मेगाहर्त्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम मिलेगा।
No comments:
Post a Comment