Friday, 24 February 2017

नहीं बढ़ रही आमदनी, कैसे धनवान होगा किसान!

अनाज हो या सब्जियां, देश में बंपर पैदावार हुआ है। लेकिन इसके बावजूद किसान परेशान हैं। पिछले दो साल अच्छा भाव मिला लेकिन सूखे और बेमौसम बारिश से फसल मारी गई, तो आमदनी पर असर पड़ा। इस साल जोरदार बुआई हुई और मौसम का साथ मिला तो भी कमाई मारी गई। हमने देश के कई हिस्सों से खेती और किसानों का जायजा लिया। सभी जगह किसानों की बेबसी दिखी और यही बताने के लिए हम लेकर आए हैं ये खास पेशकश।

किसानों की आमदनी दोगुना करना सरकार का मकसद है। ऐसा खुद प्रधानमंत्री कई बार बोल चुके हैं। लेकिन फसल ज्यादा हो या कम किसानों की आमदनी बढ़ने का नाम नहीं ले रही। जोरदार बुआई और शानदार मौसम ने इस बार सब्जियां हो या अनाज, सबके भाव पर जमीन पर ला दिए हैं और रही सही कसर नोटबंदी ने पूरी कर दी।

HURRY UP two days FREE TRIAL invest money make more of it click here http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment