Friday, 24 February 2017

डिजिटल होता इंडिया, महज 7 मिनट में पाएं लोन

लोन लेना आम तौर पर एक थका देने वाला काम माना जाता है। लेकिन हम आपको दिखाते हैं कि कैसे सिर्फ सात मिनट में लोन की मंजूरी भी हो जाती है और पैसे भी अकाउंट में आ जाते हैं। वो भी बिना किसी कागजी झंझट के। ये राजस्थान के छोटे से गांव देवपुरा का नजारा है। गु़ड्डी देवी को दुकान खोलनी है और इसके लिए कर्ज लेने इस केंद्र पर आई हैं। यहां सबसे पहले गु्ड्डी देवी का आधार कार्ड देखा जाता है, कर्ज लेने का कारण पूछा जाता है और एक टैबलेट पर अंगूठे का निशान लिया जाता है। 7 मिनट में लोन मंजूर हुआ और 30,000 रुपये इनके अकाउंट में ट्रांसफर हो गए।

हफ्तों का काम मिनटों में निपटाने के लिए भारत इंक्लूसिव फाइनेंस लिमिटेड ने डिजिटल तरीका अपनाया है। आधार से व्यक्ति की आइडेंटिटी स्थापित हो जाती है और क्रेडिट ब्यूरो से क्रेडिट हिस्ट्री पता चलती जाती है। इससे तुरंत इस बात का हिसाब-किताब हो जाता है कि वह कितने कर्ज का हकदार है। आखिर में ई-सिग्लेचर भी ऑनलाईन ही हो जाता है ।

Two Days FREE TRIALS just on one simple click http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment