Friday, 24 February 2017

खत्म हो रहे हैं पैसे, बंद होने की कगार पर ई-कॉमर्स कंपनियां!

कहीं छंटनी की खबर, कहीं छंटनी के लिए लेटर, कहीं महीनों से सैलरी नहीं तो कहीं पैसों की जबरदस्त तंगी। इस वक्त देश की कई ई-कॉमर्स कंपनियों का यही हाल है। तो क्या ई-कॉमर्स कंपनियों का गुब्बार अब फूटने वाला है, क्या डिस्काउंट देकर ग्राहक बनाने का तरीका घातक साबित हो रहे है। अब आगे ई-कॉमर्स में कंपनियां बंद होगी या बड़े मर्जर होते नजर आएंगे।

ई-कॉमर्स सेक्टर में कर्मचारियों के छंटनी की तादात में इजाफा हो रहा है। साल 2016 में जुलाई महीने में फ्लिपकार्ट ने 700 लोगों को नौकरी से निकाला था। वहीं 2016 स्नैपडील ने फरवरी महीने में 200 लोगों की छंटनी की थी। इससे पहले भी जोमैटो, टाइनी आउल, ग्रॉफर्स जैसे बड़ेई-कॉमर्स कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी की थी। फूडपांडा ने दिसंबर 2015 में करीब 300 लोगों को निकाला था।

क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment