Tuesday, 21 February 2017

BMS ELECTIONS- इस बार बदलेगा कम वोटिंग का इतिहास! >> Watch NOW click HERE !!!

कल देश के सबसे बड़े और सबसे ताकतवर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन बीएमसी का चुनाव है। हर सीट पर कांटे की टक्कर है। लेकिन एक बड़ा सस्पेंस इस बात को लेकर भी है क्या इस बार भी बिल्डिंग वाले वोट करने नहीं निकलेंगे। बिल्डिंग वाले का मतलब है हाइ राइज और सोसायटी में रहने वाला अमीर तबका। बीएमसी चुनाव में लो वोटर टर्नआउट का रिकॉर्ड रहा है और इसका रिजल्ट पर बड़ा असर पड़ता है। लेकिन इस बार लोग ये गलती ना करें।

बीएमसी चुनाव में लो वोटर टर्नआउट सोशल मीडिया में एक बड़ा मुद्दा है। पिछले कुछ दिनों से इसपर कई कैंपेन चल रहे हैं। लो वोटर टर्नआउट को ध्यान में रखकर चुनाव आयोग ने ऑपरेशन ब्लैक डॉट लॉन्च किया है। जिसके तहत चुनाव आयोग ने मुंबईकरों से बीएमसी चुनाव में मतदान करने की अपील की है। इतना ही नहीं यू ट्यूब चैनल एआईबी ने भी वीडियो के जरिए की वोट करने की अपील जनता से की है। वहीं कॉलेज छात्रों ने भी वोट फॉर मुंबई के नाम पर कैंपेन शुरु कर किया हैं। वोट करने की अपील करते हुए मुंबई फर्स्ट अभियान चला रही है जिसमें 100 से भी अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया है।

No comments:

Post a Comment