Wednesday, 22 February 2017

जानिये कोनसा है धमाकेदार रिटर्न वाला जैकपॉट शेयर >> HURRY UP click here NOW


जैकपॉट शेयर, ऐसा शेयर जिसमें निवेश से आपको बंपर मुनाफा मिलेगा। जैकपॉट शेयर वो शेयर है जो लंबी अवधि में तो शानदार मुनाफा देते ही हैं, छोटी अवधि में भी निवेशकों को शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। यानि, मजबूत फंडामेंटल वाले ऐसे शेयर जिसमें आगे अच्छी तेजी की उम्मीद है।

आज का जैकपॉट शेयर : पीटीसी इंडिया

1999 में इस कंपनी का गठन हुआ था। ये कंपनी पावर ट्रेडिंग के कारोबार में है। कंपनी पावर कंपनियों और कैप्टिव पावर प्लांट से बिजली लेकर एसईबी को बेचती है। इस कंपनी की सहायक कंपनियां भी है जिनका नाम पीटीसी एनर्जी और पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल हैं।

कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी में एसेट तैयार कर रही है। इस तिमाही में कंपनी के 240 मेगावॉट के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट तैयार होंगे। आगे जाकर कंपनी की कुल क्षमता 290 मेगावॉट हो जाएगी।

पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल में हाल ही में 310 करोड़ रुपये पेरेंट पीटीसी इंडिया ने निवेश किए है। वहीं इसमें पीटीसी इंडिया की होल्डिंग 60 फीसदी से बढ़कर 64.99 फीसदी हुई है। पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल पावर सेक्टर के प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है। पीटीसी इंडिया का 1200 मेगावॉट के तीस्ता ऊर्जा में 6.89 फीसदी हिस्सा है। कंपनी ने जेवी कंपनी अथीना एनर्जी वेंचर्स में 150 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Customer’s profit is one of our main motive and we are here with a lots of risk free services so click here for more http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment