Wednesday, 22 February 2017

बनेगा तेजी का मूड, क्या होगा अगला बड़ा ट्रिगर



बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करें तो कल की रिलायंस इंड्स्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज पर बाजार का पॉजिटिव मूड इसलिए बना है कि 1 अप्रैल से जियो चार्ज्ड सर्विस बन जाएगी। रिलायंस का का स्टॉक आगे 1200-1250 रुपये के स्तर तक जा सकता है। लेकिन रिलायंस में इस तेजी के बाद बिकवाली का दबाव देखने को मिलेगा।

रिपल्स एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर के मुताबिक़ निफ्टी निश्चिततौर पर 9000 का स्तर पार करेगा और सेंसेक्स 29530 का स्तर छुएगा। लेकिन इसके ऊपर ये कितना जाता है ये इस पर निर्भर करेगा की अगली तिमाही के कंपनी नतीजे कैसे रहते हैं और अमेरिका से किस तरह के ट्रेंड आते हैं। इसके अलावा बाजार की नजर विधान सभा चुनावों पर भी लगी रहेगी।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment