Wednesday, 22 March 2017

सेंसेक्स 200 अंक कमजोर, निफ्टी 9050 के आसपास

खराब ग्लोबल संकेतों के चलते आज घरेलू बाजारों में दबाव नजर आ रहा है। हालांकि दिन के निचले स्तरों से बाजारों में थोड़ी रिकवरी दिखी है। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.75 फीसदी तक गिरकर कारोबार कर रहे हैं। इस समय निफ्टी 9050 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 29300 के करीब नजर आ रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी ने 9036 तक गोता लगाया, जबकि सेंसेक्स 29220 तक फिसल गया।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी गिर गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी लुढ़का है।

Financial Advisory which means a lot to a Financial trader and we can do a best with your investments with all mandatory work skills subscribe us now and get two days Free Trial >> Free Stock Cash Tips

No comments:

Post a Comment