Monday, 27 March 2017

जैकपॉट शेयरः एक शेयर चमकाएगा आपकी किस्मत


ऐसा शेयर जिसमें निवेश से आपको बंपर मुनाफा मिलेगा। जैकपॉट शेयर वो शेयर है जो लंबी अवधि में तो शानदार मुनाफा देते ही हैं, छोटी अवधि में भी निवेशकों को शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। यानि, मजबूत फंडामेंटल वाले ऐसे शेयर जिसमें आगे अच्छी तेजी की उम्मीद है।

आज का जैकपॉट शेयरः एफआईईएम इंडस्ट्रीज

ऑटो एंसिलरी कंपनी है, जो मिरर, हेड लाइट, टेल लाइट, इंडीकेटर बनाती है। कंपनी एलईडी लाइटिंग के कारोबार में भी है। कंपनी एलईडी पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम बनाती है। देश में कंपनी के 9 अत्याधुनिक प्लांट है। 4 दक्षिण भारत, 4 उत्तर भारत और 1 प्लांट गुजरात में हैं। भारत, इटली और जापान में कंपनी के रिसर्च सेंटर है। कंपनी के ग्राहकों में देश की सभी कंपनियां शामिल है। फोक्स वैगन, स्कोडा, जीएम, हार्ले डेविडसन जैसे विदेशी ग्राहक भी है।

कंपनी की 5 साल की सालाना ग्रोथ अच्छी रही है। पिछले 5 सालों में कंपनी की आमदनी में साल दर साल 18 फीसदी, एबिटा में 27 फीसदी और मुनाफा में 39 फीसदी की ग्रोछ देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2016 में कंपनी की आय 989 करोड़ रुपये, एबिटा 128 करोड़ रुपये, मार्जिन 12.97 फीसदी और मुनाफा 57 करोड़ रुपये रहा है।

One a one MISSED CALL on @9644405056 you can have your Free Trials for two days in Share Market so why are you waiting for, Hurry up! SUBSCRIBE US >> Free Stock Tips

No comments:

Post a Comment