Monday, 3 April 2017

सेंसेक्स 290 अंक चढ़ा, निफ्टी 9250 के करीब बंद

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही। निफ्टी 9200 के ऊपर खुला और ये नए शिखर पर पहुंच गया। पहली बार निफ्टी 9200 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बैंक और मिडकैप इंडेक्स भी नई ऊंचाई पर पहुंच गए। आज के कारोबार एनर्जी और इंफ्रा शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली। हालांकि आईटी शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 290 और निफ्टी में 64 प्वाइंट की शानदार तेजी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का समॉल कैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की मजबूती के साथ जबकि मिड कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वही बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

No comments:

Post a Comment