Monday, 24 April 2017

गिरावट की ना करें चिंता, इन शेयरों से बनेगा ढेर सारा पैसा

अगले महीने में निफ्टी के 8750-8700 तक टूटने की आशंका है। आज बाजार में शॉर्टकवरिंग के चलते तेजी का रुझान है। निफ्टी के लिए 9200-9250 का पार होना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। लिहाजा अब मुनाफावसूली करने का अच्छा मौका नजर आ रहा है। मौजूदा स्तरों पर डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और ल्यूपिन जैसे फार्मा शेयर अच्छे भाव पर मिल रहे हैं। अगले 6 महीनों में इन शेयरों में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। वहीं मिडकैप आईटी शेयरों में माइंडट्री काफी अच्छा लग रहा है। माइंडट्री के नतीजे अच्छे रहे हैं और मैनेजमेंट की कमेंट्री भी बेहतर रही है।

For more Financial Market ideas visit us at Ripples Financial Advisory, Indore @9644405056

No comments:

Post a Comment