Saturday, 29 April 2017

दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में वेंटिलेटर पर

Confirm your Financial future is Taken Care of; not Taken Advantage of here we provides best recommendations for you SUBSCRIBE US now >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

1993 मुंबई बम धमाके के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान के कराची में दिल का दौरा पड़ने की खबर है। दाउद को एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। एक रिपोर्ट ये भी है कि दाउद को लकवे के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि दाऊट को ब्रेन ट्यूमर हुआ था, जिसका ऑपरेशन पाकिस्तान के कराची में हुआ, लेकिन ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया।

दाऊद के पारिवारिक सूत्रों ने हार्ट अटैक की खबरों को सिर्फ अफवाह करार दिया है। भारतीय खुफिया एजेंसियां दाऊद इब्राहिम की हालत पर करीब से नजर रखे हुए हैं। 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों में 250 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद दाऊद पाकिस्तान भाग गया था। हालांकि पाकिस्तान इस बात को लगातार नकारता रहा है।

No comments:

Post a Comment