Thursday, 11 May 2017

पैथ लैब के लिए नए मानक, जल्द तय होंगे जांच के रेट

Best services products with best technical support which will make your Financial Trading easy let us know you more click here for the next level >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php Or in ONE MISSED CALL ON @9644405056


सरकार ने स्टेंट और दवाओं की कीमतें निर्धारित करने के बाद मेडिकल जांच और अस्पतालों में होने वाले प्रोसीजर की कीमतें तय करने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा सरकार ने जांच केंद्र के मानक कानूनी रूप से तय करने के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

अब गली मुहल्ले में खुले क्लीनिक से लेकर 5 स्टार अस्पतालों में भी मेडिकल जांच की कीमत तय होगी। डायग्नोस्टिक सेंटर जांच के लिए मनमानी कीमत नहीं वसूल सकेंगे और हर जांच के लिए कीमत निर्धारित होगी। साथ ही अस्पतालों में प्रोसीजर या सर्जरी की भी कीमतें तय होगी। फिलहाल अस्पताल प्रोसिजरल चार्ज के नाम पर मनमानी कीमत वसूलते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर जांच और प्रोसीजर की न्यूनतम और अधिकतम कीमत बताने को कहा है। राज्यों का जवाब आने के बाद केंद्र सरकार अधिकतम कीमत तय करेगी।

No comments:

Post a Comment