Tuesday, 20 June 2017

निफ्टी में हल्की बढ़त, सेंसेक्स 50 अंक मजबूत

Get Stock future HNI by Ripples Financial Advisory- Or Call on 9644405056

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी की चाल थोड़ी सुस्त है, लेकिन सेंसेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त आई है। निफ्टी 9670 के करीब पहुंचा है, जबकि सेंसेक्स 50 अंकों तक मजबूत हुआ है।






 


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़ा है।

ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी तक गिरकर 23,722 के स्तर पर नजर आ रहा है। पीएसयू बैंक और रियल्टी बिकवाली आई है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 53 अंक यानि 0.15 फीसदी तक बढ़कर 31,364 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक की तेजी के साथ 9669 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment