Get Bullion tips by Ripples Financial Advisory- Or Call on 9644405056
कच्चे तेल में गिरावट बढ़ती जा रही है। पिछले हफ्ते करीब 5 फीसदी का गोता लगाने के बाद आज भी दबाव कायम है और ब्रेंट का दाम 47 डॉलर के स्तर पर आ गया है। जबकि नायमैक्स क्रूड में 44.5 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिका में ऑयल रिग तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में पिछले महीने ओपेक की बैठक के बाद से कच्चे तेल का दाम करीब 13 डॉलर तक लुढ़क चुका है। इस बीच डॉलर में रिकवरी से ग्लोबल मार्केट में सोना भी कमजोर पड़ गया है।
कॉमैक्स पर ये 1252 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी में निचले स्तर से रिकवरी आई है और इसका दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी आई है। डॉलर इंडेक्स में बढ़त के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला है और 1 डॉलर की कीमत 64.40 के नीचे आ गई है।
बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्यूमीनियम का जून वायदा 0.4 फीसदी टूटकर 120 रुपये के आसपास दिख रहा है वहीं कॉपर 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 3675 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 135 रुपये के ऊपर चला गया है वहीं निकेल 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 575 रुपये के आसपास दिख रहा है जबकि जिंक 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 160 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर जीरे का जुलाई वायदा 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 18940 रुपये के आसपास दिख रहा है वहीं धनिया का जुलाई वायदा 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 5150 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
जीरा एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 18800, स्टॉपलॉस - 18500, लक्ष्य - 19400
धनिया एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 5020, स्टॉपलॉस - 4880, लक्ष्य - 5400
चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 38400, स्टॉपलॉस - 38100, लक्ष्य - 39000
कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 2860, स्टॉपलॉस - 2830, लक्ष्य - 2920
No comments:
Post a Comment