Wednesday, 1 August 2018

औद्योगिक शेयरों के सहारे अमेरिकी बाजार ने की वापसी

मंगलवार को औद्योगिक शेयरों में मजबूती के सहारे अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।

अमेरिका और चीन के बीच फिर से व्यापार बातचीत की खबरों से कल औद्गोयिक शेयरों को सहारा मिला। गौरतलब है कि जनवरी के बाद जुलाई में डॉव जोंस और एसऐंडपी ने (प्रतिशत) अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर यूरोपीयन बाजारों में भी मजबूती दर्ज की गयी।

मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 108.36 अंक या 0.43% की मजबूती के साथ 25,415.19 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 41.55 अंक या 0.55% की तेजी के साथ 7,671.79 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 13.69 अंक या 0.49% की वृद्धि के साथ 2,816.29 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 0.97% की गिरावट के साथ 74.25 डॉलर प्रति पर बंद हुए।

On a one MISSED CALL on @9644405056 you can have your Free Trials for two days in Share Market so why are you waiting for, Hurry up! SUBSCRIBE US >>http://ripplesadvisory.com



No comments:

Post a Comment