Friday, 24 May 2019

कच्चे तेल की शानदार वापसी, कमोडिटी में कहां लगाएं दांव


कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल ने शानदार वापसी की है। एमसीएक्स पर क्रूड करीब 1 फीसदी संभल गया है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट अभी भी 69 डॉलर के नीचे है। कल इसने 68 डॉलर के भी नीचे गिरकर 2 महीने का निचला स्तर छू लिया था।

उधर बेस मेटल में भी आज हल्की रिकवरी आई है। हालांकि इसमें बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। एल्युमिनियम और लेड कल 21 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गए थे। आज कॉपर, निकेल और जिंक में भी रिकवरी है। दरअसल अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग डाटा दस साल के निचले स्तर पर गिर गया है। वहीं हाउसिंग डाटा भी पिछले 10 साल में बेहद खराब आया था। आज वहां रिटेल सेल्स के आंकड़े जारी होंगे।

इस बीच सोना पूरी तरह से दिशाहीन हो गया है। कल इसमें हल्की रिकवरी आई थी और इसी के बदौलत इस हफ्ते करीब 0.5 फीसदी की मजबूती दिखी है। लेकिन ऊपरी स्तर से फिर से दबाव शुरू हो चुका है। अमेरिका में छोटे घरों की बिक्री गिरने और कमजोर मैन्युफैक्चरिंग डाटा से कल सोने को सहारा मिला था। उधर डॉलर के मुकाबले रुपए में आज मजबूती आई है।

एग्री की बात करें तो अरहर की कीमतों में आई तेजी का फायदा चने को भी मिला है। इसका दाम लगातार एमएसपी के ऊपर बना हुआ है।

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के रवि सिंह की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स: खरीदें - 31580 रुपये, लक्ष्य - 31750 रुपये, स्टॉपलॉस - 31450 रुपये

चांदी एमसीएक्स: खरीदें - 36400 रुपये, लक्ष्य - 36900 रुपये, स्टॉपलॉस - 36200 रुपये

कच्चा तेल एमसीएक्स: खरीदें - 4070 रुपये, लक्ष्य - 4140 रुपये, स्टॉपलॉस - 4030 रुपये

कॉपर एमसीएक्स: खरीदें - 415 रुपये, लक्ष्य - 418 रुपये, स्टॉपलॉस - 413 रुपये

निकेल एमसीएक्स: खरीदें - 830 रुपये, लक्ष्य - 860 रुपये, स्टॉपलॉस - 810 रुपये

हल्दी एनसीडीईएक्स (जून वायदा): खरीदें - 7100 रुपये, लक्ष्य - 7300 रुपये, स्टॉपलॉस - 7000 रुपये

जीरा एनसीडीईएक्स: खरीदें - 17700 रुपये, लक्ष्य - 17900 रुपये, स्टॉपलॉस - 17600 रुपये

चना एनसीडीईएक्स: खरीदें - 4640 रुपये, लक्ष्य - 4700 रुपये, स्टॉपलॉस - 4620 रुपये

If you want to know more about our services, please visit Commodity Market Tips

No comments:

Post a Comment