इंडियाबुल्स ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल।
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 10% की तेजी आ चुकी है।
पहली बार सेंसेक्स ने 40,000 और निफ्टी ने 12,000 का लेवल पार किया. एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने की उम्मीद से बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई है।
शुरुआती रुझानों में DMK को बढ़त देखकर सन टीवी के शेयरों में तेजी आई है। चेन्नई की मीडिया कंपनी सन टीवी के शेयर 7 फीसदी चढ़ गए। 11 फरवरी के बाद सन टीवी के शेयरों में यह सबसे बड़ी तेजी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, DMK आगे चल रही है।
सन टीवी पर कलानिधि मारन का मालिकाना हक है। वह डीएमके नेता स्वर्गीय एम करूणानिधि के भतीजे (Grand Nephew) हैं.
सेंसेक्स में 740 अंकों का उछाल, रुझानों में NDA को बहुमत मिल रहा है। जिन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा तेजी आई है उनमें बैंकिंग, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा, मेटल, आईटी और फार्मा सेक्टर हैं।
बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत है और BJP ने आधा रास्ता पार कर लिया है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी 329 सीटों पर आगे चल रही है।
अभी तक हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स और रिटेल इनवेस्टर्स मार्केट से दूर थे. अगर मिडकैप शेयरों में रैली आती है तो ये निवेश बढ़ाएंगे जिससे बाजार में ज्यादा पैसा आएगा।
NDA सरकार की वापसी की उम्मीद से सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी आ चुकी है।
शुरुआती रुझान में NDA 200 सीटों पर आगे चल रही है। इस खबर से शेयर बाजार प्री-ओपनिंग सेशन में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। सेंसेक्स में 500 से ज्यादा की तेजी आ चुकी है।
सुबह 9.18 पर सेंसेक्स 539.05 अंक यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 39649.26 पर पहुंच गया था। निफ्टी 156 अंक यानी 1.33 फीसदी चढ़कर 11893.90 पर पहुंच गया है। शेयर बाजार के करीब 821 शेयर आगे चल रहे हैं और 118 शेयर पीछे चल रहे हैं। 17 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
देश की 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों के नतीजे आज यानी गुरुवार को आ रहे हैं। पूरे देश की निगाहें इन नतीजों पर टिकी हुई हैं। बाजार की परफॉर्मेंस भी आज नतीजों पर ही टिकी हुई है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कल के नतीजे एग्जिट पोल से अलग होते हैं तो निफ्टी में 3 से 5 फीसदी की गिरावट आएगी। लेकिन अगर नतीजे एग्जिट पोल से बहुत अलग नहीं हुए तो बाजार में बहुत तेजी नहीं आएगी। बाजार सीमित दायरे में ही कारोबार करेगा।
If you want to know more about our services, please visit Free Stock Tips

No comments:
Post a Comment