क्रेडिट पॉलिसी के दिन आज बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। लगातार दो दिनों की गिरावट के साथ आज निफ्टी 11,850 के नीचे फिसला गया। कैपिटल गुड्स, रियल्टी, ऑटो और सीमेंट जैसे सेक्टर आ सबसे ज्यादा गिरे हैं। निफ्टी आज 178 अंक यानी 1.5 फीसदी गिरकर 11,844 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 553.82 अंक यानी 1.38 फीसदी टूटकर 39,530 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बिकवाली रही। दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे और मझोले शेयरों में भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.85 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.59 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली हावी रही।
बैंक निफ्टी में 8 महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ये 650 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 5 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी के सभी शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली है जिसके चलते बैंक निफ्टी 2.32 फीसदी टूटकर 30,857.40 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी प्रावेट बैंक इंडेक्स में भी 2.3 फीसदी की कमजोरी आई है।
पॉलिसी में कोई राहत नहीं मिलने से NBFCs की भी जोरदार पिटाई देखने को मिली है। इंडियाबुल्स हाउसिंग और रिलायंस कैपिटल 7 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। तेल और गैस शेयरों में भी लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स दो दिन में 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। पाइप लाइन टैरिफ पर मिली निराशा के कारण GAIL करीब 3 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया।
If you want to know more about our services, please visit Free Stock Tips
No comments:
Post a Comment