Saturday, 15 June 2019

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई कंपनी पर ठोका 20 लाख डॉलर का मुकदमा


इंडियन क्रिकेट के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने बैट बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई कंपनी पर मुकदमा किया है। तेंदुलकर का आरोप है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए उनकी तस्वीर और उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है। तेंदुलकर ने कंपनी से 20 लाख डॉलर की रॉयल्टी भरने को कहा है।

इस महीने की शुरुआत में फेडरल कोर्ट में यह केस दायर किया गया है। अपनी शिकायत में तेंदुलकर ने कहा है कि सिडनी की स्पार्टन स्पोर्ट्स इंटरनेशनल 2016 में इस बात पर राजी हुई थी कि उनकी तस्वीरों के इस्तेमाल के बदले वह सालाना 10 लाख डॉलर देगी। इस डील के तहत कंपनी सचिन बाय स्पार्टन कैचवर्ड और लोगों के साथ अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करती है।

हालांकि सितंबर 2018 में स्पार्टन ने सचिन तेंदुलकर को कोई पेमेंट नहीं किया है। तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने पेमेंट के लिए कई बार कहा लेकिन डील के मुताबिक कोई पेमेंट नहीं हुई। इसके बाद दोनों के बीच डील खत्म हो गई और उन्होंने कंपनी से अपना नाम और तस्वीर इस्तेमाल नहीं करने को कहा है।

तेंदुलकर का आरोप है कि ऑस्ट्रेलियाई कंपनी उनकी तस्वीर लगाकर ग्राहकों को बरगला रही है। इस मामले में अभी कंपनी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। तेंदुलकर ने 5 जून केस दायर किया था। इस पर पहली सुनवाई 26 जून होगी।

If you want to know more about our services, please visit Free Stock Tips

No comments:

Post a Comment