Friday, 14 June 2019

जेट के शेयरों में 23% की गिरावट, 28 जून से NSE सस्पेंड करेगा ट्रेडिंग


Jet Airways। जेट एयरवेज की रिकवरी की उम्मीद जैसे-जैसे खत्म हो रही है इसके शेयरों में गिरावट बढ़ती जा रही है। गुरुवार को बाजार खुलने के बाद  Jet Airways के शेयरों में 23 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर अब 86.55 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं.

NSE ने बताया कि Jet Airways की ट्रेडिंग 28 जून से बंद हो जाएगी। माना जा रहा है कि Jet Airways के बारे में फैली अफवाहों की वजह से Jet Airways के शेयरों में गिरावट आई है।

सुबह 9:30 बजे BSE सेंसेक्स में जेट के शेयरों में 12.7 फीसदी की गिरावट के साथ 95.90 रुपये पर इसका भाव आ गया। वहीं इसके मुकाबले निफ्टी 50 में 22.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,883.85 पर था। पिछले हफ्ते स्टॉक में 21 फीसदी गिरा है। जबकि इस साल 64 फीसदी की गिरावट देखी गई।

स्टॉक एक्सचेंज का कहना है कि जेट के शेयरों को ट्रेड फॉर टेंड सेगमेंट में 28 जून से मूव कर दिया जाएगा। इसके तहत आप डिलिवरी ले सकते हैं। लेकिल सेल या बॉय नहीं कर सकते है। कुल मिलकार इंट्रा डे ट्रेड नहीं कर सकते हैं। उधर एनएसई का कहना है कि जेट एयरवेज ने अभी तक अपने नतीजे नहीं दिए हैं।

If you want to know more about our services, please visit Free Stock Tips

No comments:

Post a Comment