Wednesday, 12 June 2019

अमेरिका-चीन के ट्रेड वॉर में इंडिया को फायदा, Apple आ सकती है भारत


यूएस चीन ट्रेड वॉर से भले ही दोनों देशों को नुकसान हो, लेकिन इसका फायदा भारत को मिलता हुआ दिख रहा है। दुनिया भर की ज्यादातर मोबाइल कंपनियां चीन में प्रोडक्शन करती है। जिसमें अमेरिका कई कंपनियां हैं जिनका चीन में प्रोडक्शन शुरू है। लेकिन अब अमेरिका की Apple जैसी बड़ी कंपनियां भारत की तरफ रूख कर ही हैं।

Apple कई सालों से बेंगलुरु में आईफोन के पुराने मॉडल का प्रोडक्शन कर रहा है। लेकिन अब इस प्रोडक्शन को विस्तार देते हुए नए मॉडल का उत्पादन करने पर विचार कर रहा है। फॉक्सकॉन अब भारत में आई फोन और एक्सआर सीरीज का परीक्षण चला रहा है और चेन्नई क उपनगरों में बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन शुरु करने की तैयारी कर रहा है।

चीन में बड़े पैमाने पर Apple के उत्पादों (Products) का उत्पादन (Production) होता है। लेकिन ट्रेड वॉर की वजह से Apple के लिए चीन फायदे का सौदा साबित नहीं होगा। लिहाजा Apple को भारत बेहतर बाजार नजर आ रहा है। वैसे भी पीएम मोदी ताइवानी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉम को भारत आने का न्योता दे चुके हैं।

फॉक्सकॉम अमेरिका की दिग्गज कंपनी Apple का सबसे खास मैन्युफैकचरिंग पार्टनर है। बोर्ड के नोमिनी और सेमीकंडक्डर डिवीजन के मुखिया यंग लियू ने अपने निवेशकों से कहा है कि, यूएस चीन ट्रेड वॉर पर Apple कंपनी कहीं भी प्रोडक्शन को शिफ्ट करती है, तो हम उसको सपोर्ट करेंगे।

लियू ने कहा कि हमारी उत्पादन क्षमता 25 फीसदी चीन के बाहर होती है और हम अमेरिकी बाजार में Apple की जरूरतों को पूरी करने में मदद करेंगे। लियू ने आगे कहा कि, अब भारत में Apple के लिए निवेश किया जा रहा है। हमारे पास Apple के प्रोडक्ट के उत्पादन करने की पूरी क्षमता है। 

If you want to know more about our services, please visit Commodity Market Tips

No comments:

Post a Comment