Friday, 7 June 2019

India Bulls के शेयरों में क्यों आया 6% का उछाल


BSE पर इंडियाबुल्स के शेयर करीब 5.7 फीसदी चढ़कर 151 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। NSE पर कंपनी के शेयर 10.1 फीसदी चढ़े हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कंपनी की 12.8 फीसदी हिस्सेदारी यानी 5.79 करोड़ शेयरों में ब्लॉक डील हुई है। इसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। हालांकि इसके खरीदने और बेचने वालों का पता नहीं चल पाया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, जीतू विरवानी की एम्बेसी ग्रुप इंडिया बुल्स रियल एस्टेट में डील करने के करीब है। इस मामल की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि कंपनी की वैल्यू 1 अरब डॉलर लगाई गई है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिनों के औसत का 2144 गुना है। इंडिया बुल्स कंपनी के प्रमोटर्स का फोकस कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार पर है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की इनवेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन इंडिया बुल्स रियल एस्टेट में प्रमोटर की हिस्सेदारी खरीद सकती है। माना जा रहा है कि ब्लैकस्टोन बेंगलुरु की रियल्टी फर्म एम्बेसी के साथ अपने ज्वाइंट वेंचर के जरिए कंपनी में प्रमोटर की कुल 39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है।

If you want to know more about our services, please visit Free Stock Tips

No comments:

Post a Comment