Thursday, 21 July 2016

एक्सिस बैंक ने 0.10% घटाईं ब्याज दरें

देश के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक ने ब्याज दरों में कटौती कर दी है। बैंक ने अपना बेस रेट 0.10 फीसदी यानी दस बेसिस प्वाइंट घटा दिया है। बेस रेट वो दर होती है जिसके आधार पर बैंक अपने फिक्स्ड या फ्लोटिंग लोन की दरें तय करते हैं। इस कटौती के बाद बैंक का बेस रेट घटकर 9.35 फीसदी हो गया है। एक्सिस बैंक के बेस रेट में ये कटौती 27 जुलाई बुधवार से लागू होगी।

हालांकि इस कटौती के बावजूद एक्सिस बैंक की ब्याज दरें कम से कम चार बैंकों के मुकाबले ज्यादा हैं। सबसे कम बेस रेट है एचडीएफसी बैंक का जो 9.10 फीसदी है। इसके बाद है एसबीआई जिसका बेस रेट 9.15 फीसदी है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक का बेस रेट है 9.20 फीसदी और आईडीबीआई बैंक का बेस रेट है 9.30 फीसदी।


For More Information Stock advisory company indore,Share Market Tips,stock advisory tips,best stock advisory company in indore,Nifty Future Tips,currency Tips,Stock Option Tips, F&O Tips,stock cash tips,Nifty Option Tips,Bullion tips And call us :-9827808090.

No comments:

Post a Comment